![]() |
5 Tips for Handling Objection in Network Marketing |
जब कोई नया व्यक्ति Network Marketing कंपनी को as a carrier ज्वाइन करता है तो वो अपना सारा फोकस खाली कंपनी के बारे में ,प्लान , प्रोडक्ट्स, पर करता है ,पर वो Objection Handling मे फोकस ही नही करता जो अक्सर एक नेटवर्कर फील्ड मे प्रॉब्लम फेस करता है ।
नया नेटवर्कर जब किसी प्रॉस्पेक्ट के पास जाता है प्रेजेंटेशन देने के लिए तो वो अपना 100% देता है प्लान और प्रोडक्ट्स को बताने मे पर जब प्रेजेंटेशन ख़तम हो जाती है और जो उसके बाद प्रॉस्पेक्ट सवाल करता है तो उस टाइम पे नए नेटवर्कर के पास उन सवालो का जवाब नही होता तो वो अपना प्रॉस्पेक्ट लूज़ कर देता है ,जिससे नया नेटवर्कर भी परेशान हो जाता है और वो कंपनी जल्दी छोड़ देता है ।
अक्सर लोग network Marketing ज्वाइन तो कर लेते है पर ज्यादा तर केसेस मे लोग 1 साल के अंदर कंपनी छोड़ देते है क्यूकी वो Objection Handling मे ध्यान ही नही देते ।।
Network Marking को लोग तभी ज्वाइन करते है जब उनके सवालो के जवाब उनको मिलते है ।।
तो आज हम बात करेंगे उन 5 कॉमन सवालो की जो अक्सर नेटवर्कर को फेस करने पड़ते है
सवालो मे ही जवाब छुपा है
1 सवाल :- I don't have Time ?
![]() |
5 Tips for Handling Objection in Network Marketing |
प्रेजेंटेशन के बाद जब प्रॉस्पेक्ट कहता है कि ' I don't have Time ' तब आप उनसे एक सवाल कर सकते है , आप अपना सबसे ज्यादा समय कहाँ स्पेंड करते है ,क्या आप अपनी फैमिली के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करते है , तो ज्यादा तर केसेस मे जवाब ' NO' होता है , तब आप उनसे बोल सकते है इसीलिए मे ये Opportunity आप को देने आया हु ताकि आप भी अपनी फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड कर सके ।
50% केस मे प्रॉस्पेक्ट आप के साथ ज्वाइन कर लेता है ।।
यह भी पड़े :- What is Network marketing or Direct Selling । नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है
यह भी पड़े :- What is Network marketing or Direct Selling । नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है
2 sawal :- I don't have Money ?
जब प्रॉस्पेक्ट आप से कहता है ' I don't have Money ' तब आप उनहे बोल सकते है ,मेरी भी सैम यही प्रॉब्लम थी जब मेरे पास भी ये opportunity आई थी तो उस टाइम मेरे पास भी पैसे नही थे इस सिस्टम को ज्वाइन करने के लिए ,फिर मैंने सोचा अगर जिंदगी भर ऐसा ही रहा तो कैसे चलेगा ,
तबी मे आप के साथ ये Opportunity शेयर करने आया हु, ताकि आप को भी कभी मनी प्रॉब्लम ना हो ।।
3 sawal :- I am not a Sales Man ?
![]() |
5 Tips for Handling Objection in Network Marketing |
जब कोई प्रॉस्पेक्ट आप से कहता है 'I am not a sales man ' तब आप उन्हें कह सकते है जब मैं भी इस सिस्टम में आया था तो मुझे भी पहले ये ही लगता था की ये सामान बेचने का व्यापार है , पर जब मैंने कंपनी की ट्रेनिंग और सेमिनार अटेंड किये तब मुझे समझ आया की ये व्यापार कोई सामान बेचने का नही ,
ये व्यापार लोगो को एक opportunity देने का है जहाँ लोग अपने सारे सपने पूरे कर सकते है ।।
यहाँ भी पड़े :- Secret of Success in Network Marketing in hindi | नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के सूत्र
ये व्यापार लोगो को एक opportunity देने का है जहाँ लोग अपने सारे सपने पूरे कर सकते है ।।
यहाँ भी पड़े :- Secret of Success in Network Marketing in hindi | नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के सूत्र
4 sawal :- This is MLM right ?
![]() |
5 Tips for Handling Objection in Network Marketing |
प्रॉस्पेक्ट आप से कहता है कही ये MLM तो नही तब आप उनसे पूछ सकते है MLM क्या होता है ,
अकसर लोगो के पास MLM के प्रति गलत विचार धारणा होती है , लोगो को लगता है ये "लोगो को जोड़ने का काम है ","लोगो को बेवकूफ़ बनाने का काम है" ,
क्योकि लोग MLM की कुछ कंपनियों को देख के सभी MLM कंपनियों को जज करने लग जाते है ।।
तब आप उन्हें समझा सकते है सभी कंपनिया एक जैसी नही होती है , और MLM के बारे में थोड़ा जागरुक करे ताकि उनके MLM के प्रती सारे डाउट क्लियर हो जाये ।।
5 sawal:- Only Top people Make Money ?
जब कोई प्रॉस्पेक्ट आप से कहता है इसमे खाली ऊपर वाले लोग पैसा कमाते है , तब आप उन्हें बोल सकते है कि Sir/Mam Network Marketing मे सभी लोगो को एक समान अवसर मिलता है यहाँ किसी के साथ कोई भेदभाव नही होता , और रहा आप के सवाल का जवाब तो Sir/Mam जरा सोचिए जो ऊपर के लोग इसमे पैसा कमा रहे है ,
उन्होंने भी कभी ना कभी शूरु से शुरुआत की होगी ।।
अगर इस सिस्टम मे आप आते है और कल के दिन आप के साथ कोई व्यक्ति ज्वाइन करता है तो वो आप की डाउन मे ही आएगा ना की आप के ऊपर और ऐसा करते करते आप की भी एक दिन टीम बनेगी और आप भी टॉप मे जायेगे ।।
conclusion
इस ब्लॉग के माध्यम से मैंने उन 5 सवालो के जवाब को कवर करने की कोशिश की है जो अक्सर एक Networker को फेस करना पड़ता है ,
"पर एक बात का जरूर ध्यान रखे की जब भी आप प्रॉस्पेक्ट के सवालो का जवाब दे तो अपने फेस मे स्माइल रखे और सवाल सुनने के बाद थोड़ा गैप ले फिर सवाल का जवाब दे, इससे सामने वाले पे आप का इम्प्रैशन पड़ेगा और वो आप की बातो को इंटरेस्ट लेके सुनेगा "
यदि आप के पास भी कोई सवाल और उनके जवाब है जो आपने कभी फील्ड मे फेस किये हो तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते है ।।
2 Comments
Good information
ReplyDeleteThank you Sir Mein Objection Handling Search kar raha tha aur apka blog muze accha laga
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box.
Emoji