![]() |
Ayusante Gluco Health Full Details in Hindi |
मधुमेय एक ऐसी बीमारी है जिसमे हर 4 में से एक व्यक्ति इस रोग से पीड़ित है जिसमे से अगर भारत देश की बात की जाये तो लगभग 6 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से ग्रशत है और पूरी दुनिया मे इसकी शंख्या लगभग 42 करोड़ से ज्यादा की है।
WHO (World health organization ) की रिपोर्ट के अनुसार 2000 और 2016 के बीच मधुमेय से पीड़ितों की समय से पूर्व मृत्यु के दर में 5% की वृदि हुई जिसमें 2016 में अनुमानित 16 लाख से ज्यादा मौत का कारण मधुमेय था।
मधुमेय Kya hai
जब भी हम किसी चीज़ का सेवन करते है तो हमारा digestive system उसे ग्लूकोस मे बदलने का काम करता है ग्लूकोस हमारे शरीर को एनर्जी प्रोवाइड करवाता है ताकि हम अपने रोज मर्रा का काम कर सके ।
ग्लूकोस को हमारे Cells मे पहुचाने के लिए इंसुलिन की जरुरत पड़ती है , इंसुलिन एक प्रकार का हार्मोन्स है जो हमारे पैंक्रियास से निकलता है और हमारे खून में ग्लूकोस की मात्रा को रेगुलेट करता है , यदि हमारे cells मे ग्लूकोस किसी भी कारण न पहुँच पाये तो मधुमेय होने का खतरा बढ़ जाता है ।
मधुमेय 2 प्रकार की होती है :-
Type1 मधुमेय :- इस केस मे शरीर मे इंसुलिन बनना कम हो जाता है या इंसुलिन बन ही नही पाता अक्सर Type 1 कम उम्र के बच्चो या 20 साल के नीचे के बच्चो मे देखा जाता है ।
Type 2 मधुमेय :- इस केस में शरीर इंसुलिन का सही से उपयोग नही कर पता या हमारे खून से ग्लूकोस Cell तक पहुँच ही नही पाता और हमारे शरीर मे खून की मात्रा बढ़ जाती है , जितने भी मधुमेय से पीड़ित है उसमे से 90% लोग Type 2 मधुमेय का शिकार होते है ।
Type 2 होने के लक्षण
- मधुमेय से पीड़ित व्यक्ति की मूत्र मे शक्कर होती है और पेशाब करने के स्थान पर चीटियां जमा हो जाती है।
- रोगी को प्यास अधिक लगती है।
- साँस मे दुर्गंध आने लगती है ।
- बार बार चक्कर आना।
- तेजी से वेट लॉस होने लगना।
ऐसे में मधुमेय को कंट्रोल करने के लिए Vestige के पास आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है ।
Ayusante का Glucohealth जो की 100% शाकाहारी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जिसे कही मिश्रणों की मदद से तैयार किया गया है जैसे ग्लुकोहेल्थ,विजयसार, दालचीनी, हल्दी, आँवला, गुडूची, चाय-चाहा आदि।
ग्लुकोहेल्थ
- शरीर मे बड़े शुगर लेवल को कंट्रोल करने मे मदद करता है और पैंक्रियास को मजबूत करता है।
- पेट को मजबूत व ठीक करता है और बॉडी वेट को मेन्टेन रखता है।
- ओक्सिडेटिवे तनाव को कम करने में सहायक है।
- हाइपरग्लाइसेमिया(Hyperglysemia) जैसी क्रानिक बीमारियों से बचने मे भी सहायता करता है ।
विजय सार
- विजयसार एक औषोधिया जड़ीबूटी है जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद मे लाखो सालो से मधुमेय सम्बंधित बीमारियों से लड़ने के लिए किया जाता आ रहा है।
- विजयसार का लैटिन नाम Pterocarpus Marsupium है और ये Leguminosae के परिवार का सदस्य है।
- विजयसार मधुमेय के लक्षण को कम करने मे कारगर है,ये शरीर से बेड कोलेस्ट्रॉल को काटने का काम भी करता है तथा गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है।
- इसके अलावा जीन लोगो को (अनिमिक) खून की कमी होती है उनके लिए विजयसार बहुत हे फायदेमंद है।
दालचीनी
- दाल चीनी खून मे ग्लूकोस और कोलेस्ट्रॉल को मेन्टेन करने मे मदद करता है और हमारी इम्युनिटी सिस्टम को इम्प्रूव करने मे भी मदद करता है।
- सभी प्रकार के दर्द , कब्ज, माइग्रेन,अपच, मधुमेय, मे भी फ़ायदा पहुँचता है।
हल्दी
- हल्दी हमारे शरीर मे इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाती है और शुगर लेवल को कंट्रोल करती है।
- हल्दी हमारे शरीर मे खून को साफ़ करने का काम करता है और अल्सर जैसी समस्या मे भी निजाद दिलाता है।
आँवला
- आँवला विटामिन c ,फाइबर, मिनरल्स, का सबसे समृद्ध प्राकृतिक स्रोत है और साथ ही साथ इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनाइडस भी होता है ।
- इसमे ऐसे तत्व भी पाए जाते है जो इंसुलिन बनाने वाले सेल्स को एक्टिवेट कर देते है।
गुडूची
- गुडूची को गिलोय भी कहा जाता है इसमे ऐसे गुण पाए जाते है जो खून साफ करने मे मदद करते है ,पाचन प्रणाली को मजबूत करता है ,कब्ज़ की समस्या को दूर रखता है।और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बीमारियों से बचाता है।
Ayusante Glucohealth का सेवन कैसे करना है
- 1 कैप्सूल मॉर्निंग
- 1 कैप्सूल इवनिंग
- अथवा डॉक्टर के बताए गए अनुसार उपयोग करे
- MRP - 795 (Available in vestige store)
- Dp - 680
- Pv-22.67
Conclusion
इस लेख के माध्यम से मैंने Ayusante Glucohealth की पूरी जानकारी दी है , मुझे उमीद है आप को ये लेख पसंद आएगा अपना जवाब हमें कमेंट बॉक्स मे जरूर बताये और ऐसे ही लेटेस्ट अप्डेट्स पाने के लिए हमे Subscribe करना ना भूले ।
Related post
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji