Ad Code

Secret of Success in Network Marketing in hindi | नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के सूत्र

Secret of Success in Network Marketing को अपनाने के बाद आप निशिचत रूप से सफल हो सकते है , और साथ ही साथ अपने आप को उस शिखर की चोटी तक ले जा सकते है जहाँ आप को आर्थिक ,सामाजिक, व्यक्तिगत और नैतिक  तौर पर सफलता मिल सकती है ।

Secret of Success in Network Marketing in hindi |  नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के सूत्र
Secret of Success in Network Marketing in hindi |  नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के सूत्र 

लेकिन याद रखे सफलता एक दिन में  नही मिलती पर लगातार प्रयास करने से सफलता एक जरूर मिलती हैं 
सफलता हासिल करने के लिए कुछ उसूलो का पालन जरुरी है , इस ब्लॉग मे ऐसे ही उसूलों का जिक्र किया है , जिनको लागु कर के आप सफलता की शिखर पर पंहुच सकते है ।।
       

    1.  योजना

यदि आप Network Marketing बिज़नस में नए हैं  या शुरु  करना चाहते हैं तो आप को पूरी तरह योजना बना के इस शानदार बिज़नस की शुरूवात करनी चाहिए  ।।

Secret of Success in Network Marketing in hindi |  नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के सूत्र
Secret of Success in Network Marketing in hindi |  नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के सूत्र 


  • आप के जितने भी जान पहेचान के लोग है जैसे  फॅमिली फ्रेंड्स, ऑफिस स्टाफ, क्लास मेट, ट्यूशन मेट, सब्जीवाला , दुकानदार, दूद वाला, आप के अड़ोस पड़ोस  के लोग , सब से पहले उनकी contact list  बनाये । और किस किस दिन आप को किससे मिलना हैं और कितना समय  इसके लिए निकलना हैं इसे योजनाबद्ध  करे ।।

  • शुरवात में आप उतने हे लोगो से मिलने की योजना बनाऐ जिनसे आप लगातार सम्पर्क बनाकर रख सकें ।।

  • उतना ही क्षेत्र  तय करे जितना आप के समय के अनुसार उचित हो ।।

  • जब आप के ग्रुप में नए व्यक्ति ज्वाइन होते हैं उनकी अलग से सूचि बनाये और उनसे  संपर्क बनाए रखे ताकि बिज़नस से जुडी जानकारी उनको समय-समय पर मिलती रहे ।।

  • येह योजना आपने downline को भी बताये ताकि आप का बिज़नस जल्दी ग्रो हो सके । 

  2. टूल्स का उपयोग 

Secret of Success in Network Marketing in hindi |  नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के सूत्र
Secret of Success in Network Marketing in hindi |  नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के सूत्र 


अपनी बातों को दूसरों को आसानी से समझाने के लिए टूल्स का उपयोग बहुत जरुरी है , टूल्स में ऑडियो टेप , बुक्स , कंपनी मैगज़ीन , प्रेजेंटेशन फाइल , वेडिओ सीडी , फोटोग्राफ, आदि चीजें आती है । टूल्स के माध्यम से अपनी बात पूरी तरह से किसी के सामने रखने  में मदद मिलती हैं ।
यदि टूल्स का उपयोग ना कर के हर व्यक्ति  को अलग अलग पूरा बिज़नस समझाना मुश्किल है , जबकि टूल्स के द्वारा ये काम आसानी से किया जा सकता है ।


 * मीटिंग्स और सेमीनार

Network Marketing में सफल होना हैं तो ज्यादा से ज्यादा मीटिंग और सेमिनार में भाग लें ।पर एक दो बार मीटिंग अटेंड करने के बाद आपको लग सकता हैं कि मैंने बिज़नस को समझ लिया हैं , बार बार जाने की क्या जरुरत हैं ।पर इसके बावजूद इस बिज़नस में सफल होने के लिए ज्यादा से ज्यादा मीटिंग्स में भाग लेना अत्यन्त आवश्यक हैं।
इसके निम्म कारण  ये हैं:-

 मनुष्य की याददाश समय के साथ साथ काम होने लगती हैं , बार बार मीटिंग्स और सेमिनार में जाने से आपकी सकारत्मकता बढ़ती रहती हैं ।
यदि आप बार बार मीटिंग्स व सेमीनार मे  जायेगे तो आप के Downline भी मीटिंग में जायेगे जिसका निशचित रूप से फ़ायदा आप को मिलेगा , बार बार मीटिंग में जाने से आप भी मीटिंग लेना शिख जाते हैं ,जिससे आप भी अपनी Downline को शिखा सकते हैं ।।

हर एक मीटिंग में अपनी Downline के साथ अटेंड करे क्या पता कौन सी बात आपने Downline के दिल को छू जाये और आप का बिज़नस कहाँ से कहाँ तक बड़ा दे इसका कोई आईडिया नही लगा सकता ।
और इतिहास गवा हैं जितने भी सफल नेटवर्कर बने हैं वो मीटिंग व सेमीनार के माध्यम से बने हैं, मीटिंग एक ऐसा माध्यम हैं जहाँ आप अपना सारा डर निकल सकते हैं , ट्रेनिंग मे हर किसी व्यक्त्ति को बोलने का अवसर दिया जाता हैं , स्टेज में आने का मौका दिया जाता हैं शूरूआत मैं आप को लग सकता हैं कि स्टेज में आके बोलना मेरे लिए संभव नही लेकिन ज्यादातर नेटवर्कर जो मीटिंग्स लेते हैं  उन्होंने मीटिंग्स में भाग लेके ही मीटिंग लेना शिखा हैं ।।


 * स्वयं से शूरूआत करे 


जो भी शिक्षा आप Downline को देना चाहते है उससे पहले आप उसका पालन खुद करे"Network मार्केटिंग" का इतिहास गवा हैं Downline कभी वो नही करती जो आप उन्हें बोलते हो Downline हमेशा वो करती हैं , जो आप खुद करते हो ।
अगर आप बार बार हर मीटिंग अटेंड करोगे तो downline भी मीटिंग मे आना शुरु कर देगी ,अगर आप हमेशा कंपनी की यूनिफार्म में रहोगे तो आप को देख के आपकी Downline भी यूनिफार्म पेहेनना शुरु  कर देगी , चाहें बात खरीदारी की हो या रिटेलिंग की जो आप करोगे आप की दौनलिने भी वो हे करेगी ।।

यहाँ पड़े :- Network Marketing  और Direct Selling क्या है ?


3.  उत्पाद का उपयोग 



इस बिज़नस में कोई बाहरी विज्ञापन का सहारा नही लिया जाता , यहाँ आप खुद विज्ञापन करते हैं। सभी उत्पादों का खुद ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे और अपने जान पहेचान के लोगो को इसके बारे मे बताये ,और जो व्यक्ति आप के साथ ज्वाइन नही करता उन्हें भी उत्पाद का उपयोग करवाये ताकि उन्हें पता लग सके की उत्पादों में कितना दम हैं , और यदि आप की downline भी ऐसा करती हैं  तो आप का बिज़नस निशिचत रूप से सफल हो जायेगा "Network Marketing बिज़नस  "में जो भी आप को इनकम  प्राप्त होती हैं, वो आप के ग्रुप में होने वाली खरीदारी पर निर्भर हैं। और ये ही आप का बिज़नस हैं, यदि आप खुद ही उत्पादों का उपयोग नही करोगे तो अपनी Downline से उम्मीद करना व्यर्थ हैं।।

 4.  झूठे वायदे न  करें


कभी किसी से ऐसे वायदे ना करे जिसे आप स्वयं  ही पूरा ना कर सके ,किसी को आपने मिलने का वायदा किया हों और आप को टाइम ना लगे मिलने का तो इससे आप की छवी उनके सामने नाकारत्मक बनेगी , किसी को खुश करने की कोशिश में गलत वायदें ना करे , और जो वायदे करते हैं तो उन्हें किसी भी हालत में पूरा करे !!


5. उत्साहपूर्ण व्यक्त्तित्व


जब भी किसी से बात करे तो उत्साहपूर्ण रहे , उदास या नाकारत्मक के भाव अपने चेहरे पे ना आने दे । आप अपने बिज़नस कंसेप्ट की तारीफ कर रहे हैं , आप उन्हें समजाने की कोशिश कर रहे है कि इस कंसेप्ट से आप की लाइफ 360° चेंज होने वाली हैं तो ये ही भाव आप की बातों व व्यवहार  से झलकना चाहिए , यदि आप उत्साहपूर्ण नहीं हैं तो सामने वाले को जो भी कुछ कहोगे वो सब  झूठ लगेगा ।
  व्यक्त्तित्व का सबसे पहला प्रभाव आपके  ड्रेसअप से पड़ता हैं कोई अगर जिंस पेंट पहनकर लाखो के बिज़नस की बात करे तो वो  व्यावहारिक नहीं लगता इसलिए अपने आप को हमेशा प्रोफेशनल  लुक में रखे .!!

6.धैर्य 


कोई भी काम शुरू  करने से पहले हमें उसे सीखने  की जरुरत होती हैं ठीक उसी तरह Network Marketing बिज़नस में कुछ टाइम आपको सीखने के लिए देना होगा , शुरुवात में आपका ग्रुप भी छोटा होता हैं और नया भी ,आप को भी ज्यादा अनुभव नही होता हैं तो सफल होने के लिए कुछ समय लग ही जाता हैं ।शुरू मे सारी मेहनत सीखने की होती हैं जब अच्छी तरह सीख जाते है तो रिजल्ट  स्वयं ही अच्छे आने लगते हैं। आप जितने ज्यादा सफल नेटवर्कर के साथ रहोगे ,हर मीटिंग्स में भाग लोगे और जितना ज्यादा आप स्वयं कार्य करोगे तो आप उतना ही ज्यादा सीख पाओगें !!


7. Downline की सफलता 


Downline की सफलता में आप की सफलता है हमेशा उनकी सफलता के लिए काम करे , अपने फायदे के लिए उनका गलत उपयोग  करके आप तात्कालिक लाभ ले सकते है लेकिन जो स्थायी लाभ मिलने वाला है उससे वंचित रह जाएंगे ।
Downline की सफलता के लिए कभी आप को तात्कालिक बलिदान भी देना पड़े तो भी आप को हमेशा के लिए फ़ायदा होगा ।
Network Marketing बिज़नस मे नए व्यक्ति को ज्वाइन करवाने से काम खत्म नही होता जबकि अलसी काम की शुरूवात  ज्वाइन करवाने के बाद ही
होती है ,अपने उनको अपने पूरे सिस्टम की जानकारी देनी है , आपने उनको पूरा सीखना है जब तक वो सीख नही जाते तब तक उनसे  संपर्क में रहे ताकि वो अच्छी सफलता प्राप्त कर सके और ऐसा माध्यम बन जाये जो आपको हमेशा के लिए एक अच्छा खासा बिज़नस दे सके  !!


 8.  उचित सहयोग 


डिस्ट्रीब्यूटर को अनावश्यक सुरक्षा न दें , इस बिज़नस में जितना कार्य और संघर्ष जरुरी है वो आप के downline को ही करना होगा तभी वो सीख  पायेगा , यदि आपका डिस्ट्रीब्यूटर  काम नही कर रहा हैं और उसके बदले का काम ही कर रहे है तो आप उसकी सहायता नही कर रहे हो बल्कि आप उसको कमज़ोर कर रहे हो , आप का काम उसे सीखाने  का हैं, उसकी downline को सिस्टम बताने का हैं , मीटिंग लेने का हैं, उससे संपर्क बनाए  रखने का हैं, इसके अलावा आपने कोई आर्थिक सहयोग देने की कोशिश की तो आपका डिस्ट्रीब्यूटर सीखाने के अवसर से वंचित रेह जायेगा  !!


यहाँ भी पड़े :- 5 Tips for Handling Objection in Network Marketing

9. अनुभव 


बिज़नेस करते हुए कभी आपसे कोई गलती हो जाती है तो उसे नोट करते रहे और आगे चल कर अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर्स को बताते रहे ताकि वो भी वो ही गलती दोबारा ना करे और आप के अनुभव का फ़ायदा उठा सके , हर डिस्ट्रीब्यूटर के लिए ये बिज़नस नया है ,नए होने के कारण गलतिया होना संभव हैं और छोटी छोटी गलतियाँ ही इस बिज़नस को नुक्सान पहुचती हैं, तो इसका एक सरल सा उपयाये ये है कि आप अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को बार बार उन चीज़ों से सचेत करते रहें ।बार बार उन बातों को अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को बताये ताकि वो बाते उनके दिल और दिमाग में अच्छी तरह बैठ  जाये और वो आगे ये गलतियां ना करे !!


10. सही सलाह 


जब भी आप को इस बिज़नस से संबंधित कोई जानकारी की जरुरत हो तो किसी सफल व अनुभवी डिस्ट्रीब्यूटर या कंपनी से संपर्क करे । जिसने अपने अनुभव से सफलता पाई हो वो ही आप को सही सलाह दे सकता हैं !!


       संकल्प

आप को आज और अभी से यह संकल्प लेना होगा की ये बिज़नस मेरा हैं, और मुझे ही अच्छे से करना हैं, बात बात पर बहाने नही खोजुगा , किसी  के कहने से विचलित नही होऊँगा , किसी के भरोसे पर नही रहुगा , संकल्प पक्का होगा तो सारी योजना पूरी होगी जो लोग इस बिज़नस में सफल हैं, उनका राज यही है कि वे इस बिज़नस के प्रति संकल्पबद्ध  हैं !!

Conclusion

हेल्लो दोस्तों ,
 आज मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से Secret of Success in Network Marketing  के कुछ पॉइंट्स शेयर करने का प्रयास किया है और मुझे उमीद है आप को मेरी ये पोस्ट पसंद भी आई होगी यदि आप को लगता है ये पॉइंट्स आप की हेल्प कर सकते है नेटवर्क मार्केटिंग मे सफल होने में तो अपनी upline, downline, cross line ,  के  साथ शेयर करना ना भूले ,
और ऐसे ही network मार्केटिंग से जुडी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए  हमे सब्सक्राइब करे ताकि आपको हमारी लेटेस्ट अपडेट  मिलती रहे ।

Post a Comment

0 Comments