![]() |
Vestige Shatavari Max, बेनिफिट्स और साइड इफेक्ट हिंदी में |
कई वर्षो से आयुर्वेद में शतावरी का इस्तेमाल किया जाता रहा है, शतावरी एक औषधीय पौधा हैं जो लिल्ली परिवार का सदस्य है, इसे औषधीय पौधों मे इसलिए गिना जाता है क्योकि ये ऊपर से लेके जड़ो तक पोषक तत्वों से भरा पड़ा हैं, शतावरी का अंग्रेजी नाम भारतीय एस्पेरेगस हैं, जिसे जड़ी बूटियों की रानी भी कहा जाता है। वैसे तो शतावरी पुरषो और महिलाओं दोनों के लिए लाभकारी हैं, फिर भी यह महिलाओं के लिए विशेष रूप से गुणकरी हैं !!
Vestige Shatavari Max 3 चीज़ों के मिश्रण से बनाई गई हैं ;-
शतवारी + अशोक + मुलेठी
शतावरी
शतावरी का नाम शता+वरी के मेल से बना हैं आयुर्वेद में लाखों से ज्यादा बीमारियों को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता आ रहा हैं, इसमे विटामिन बी 1, बी 2, बी 3, बी 6, विटामिन सी, कैल्शियम, पोटेशियम, विटामिन, मेगनीसियम , पाया जाता हैं !!
अशोक
अशोक को आयुर्वेद में महिलाओं का दोस्त कहा गया हैं क्यूकी ज्यादा तर महिलाओं को होने वाले रोगों में विशेष रूप से मददगार हैं!!
महिलाओं को माहवारी के समय होने वाले कष्टो को नियंत्रण करने में लाभकारी हैं ,
अशोक के फूल के अर्क मे प्लेवोनाँयड्स पाया जाता हैं, जो त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता हैं !!
मुलेठी
मुलेठी एक पौधा होता हैं ,आयुर्वेद में इसी पौधे के तने को छाल के साथ सुखाकर इसका उपयोग किया जाता है , इसमे विटामिन बी और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता हैं और साथ हे साथ इसमे भरपूर मात्रा में कैल्शियम , कोलिन ,आयरन, पोटेशियम, सिलिकॉन , मेगनीसियम, फॉस्फोरस ,और जिंक भी काफी मात्रा में पाया जाता हैं !
मुलेठी का प्रयोग भी आयुर्वेद में कई रोगों से लड़ने के लिए किया जाता आ रहा हैं ,
मुलेठी को मीठी लड़की, जेठीमधु के नाम से भी जाना जाता हैं ,और इंग्लिश मे Liqurorice root कहा जाता हैं , और संस्कृत में मधुक, यष्टिमधु , जलयष्टि, भी कहा जाता हैं !!
Vestige Shatavari Max, बेनिफिट्स हिंदी में :-
- Vestige shatavari max एक ऐसी जड़ी बूटी हैं जो आंतो को साफ़ करता है तथा पाचन प्रणाली में भी मददगार हैं !!
- Vestige shatavari max के उपयोग से कब्ज, पेट का अल्सर, एसीडिटी, गैस, खाना हज़म ना होना आदि परेशानियों में बहुत लाभदायक हैं !
- Vestige Shatavari max पथरी को काटने वाले असरकारक जड़ी बूटियों से बनी औषधी हैं, शरीर में पथरी बनाने वाले रसायन को कम करती हैं, और शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता हैं !
- Vestige Shatavari max उम्र को बढ़ाने से रोकने के लिए भी गुणकारी हैं !
- Vestige Shatavari max ह्रदय सम्बंधित बीमारियों (Cardio Vascular Disease ) को मैनेज करने में हेल्प करता हैं !
- Vestige Shatavari max के सेवन से आँखों के रोगों से लाभ पाया जा सकता हैं !
- Vestige Shatavari max खाँसी ,अस्थमा और कमजोर फेफड़ो के लिए उत्तम हैं, शतावरी साँस की नली को लचीला बनाता हैं जिससे साँस लेने मे राहत मिलती हैं !
Vestige Shatavari Max,साइड इफेक्ट हिंदी में:-
- यदि आप को प्याज़ , लहसुन से एलर्जी हैं तो शतावरी का सेवन करने से बच्चे !
- शतावरी का ज्यादा सेवन करने से यूरिन में बदबू भी पैदा कर सकती हैं!
- गर्भवती महिलाएं और बच्चे इसका सेवन ना करे !
- यदि आप Bp की दवाइयां लेते है तो इसका सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह ले !
- जिन व्यक्तियों का kapha बड़ा हो तो शतावरी का सेवन करने से बच्चे !
Conclusion
इस ब्लॉग के माध्यम से मैंने Vestige Shatavari max क्या है और उसके सेवन से हमें कौन कौन से फायदे मिलते है , उन्हें समजाने की कोशिश की है ।
यदि आप के कोई सवाल हैं vestige shatavari max के प्रति तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते है ।।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji