![]() |
What is Network marketing or Direct Selling । नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है |
Network Marketing एक ऐसा व्यापार है जिसे आप बिना किसी लगत या low Investment से स्टार्ट कर सकते है , Network Marketing को सिंपल शब्दो मे कहा जाये तो इसे Direct Selling भी कहा जाता है ।।
Direct Selling क्या होती है :-
Direct Selling क्या होती है :-
Direct Selling जैसा की नाम से ही समझ सकते है Direct selling का मतलब डायरेक्ट यानि company से डायरेक्ट कनेक्ट ।
इसे एक example से समझते है ;-
![]() |
What is Network marketing or Direct Selling । नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है |
अगर हम Traditional Market की बात करे तो हर ग्राहक अपनी जरुरत का सामान एक particular शॉप से खरीदता है ,तो आप ने कभी सोचा की दुकान वाला सामान खुद बनाता है , नहीं वो wholesaler से खरीदता है और wholesaler National Distributor से खरीदता है , और National Distributor C&f agent से लेता है और C&F agent Company से टायप करता है ।
यहाँ पड़े:- नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के सूत्र
Company अपनी manufacturing का 30% अपने पास रखती है और 70% डिस्ट्रीब्यूट करती है उसे प्रमोट करने के लिए , जिसका फ़ायदा C&f agent , National Distributor,Wholesaler , shopkeeper , उठता है और मोटा पैसा Advertisement मे चला जाता है ।
जिसमे customer को कोई बेनिफिट नही होता , जबकि customer ही एक ऐसी चीज है जो बड़ी से बड़ी कंपनी खड़ी करवा सकता है और बंद भी , पर कंपनी customer को कोई benifit नहीं देती ।।
Network Marketing एकलौता ऐसा व्यापार है जहाँ एक अनपढ़, डॉक्टर,रिटायर्ड आर्मी पर्सन , स्टूडेंट, वकील, जैसे लोगो को एक अवसर देता है जहाँ लोग कुछ टाइम मेहनत कर के अपने सारे सपने पूरे कर सकते है , जो आज तक वो अपनी जॉब मे पुरे नही कर पाए ।।
यहाँ आपसे कोई डिग्री नही माँगी जाती यहाँ माँगी जाती है तो आप की मेहनत ।
जितनी ज्यादा मेहनत आप Network Marketing मे करते है उतनी ही आप की इनकम बढ़ती है ।।
यहाँ पड़े:- नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के सूत्र
Company अपनी manufacturing का 30% अपने पास रखती है और 70% डिस्ट्रीब्यूट करती है उसे प्रमोट करने के लिए , जिसका फ़ायदा C&f agent , National Distributor,Wholesaler , shopkeeper , उठता है और मोटा पैसा Advertisement मे चला जाता है ।
जिसमे customer को कोई बेनिफिट नही होता , जबकि customer ही एक ऐसी चीज है जो बड़ी से बड़ी कंपनी खड़ी करवा सकता है और बंद भी , पर कंपनी customer को कोई benifit नहीं देती ।।
अगर हम बात करे Direct Selling की तो customer यहाँ सीधा कंपनी से सामान लेते है और जो benifits पहले c&f , National Distributor, wholesalers, shopkeeper को मिलता था वो यहाँ customer को मिलता है ।।
![]() |
What is Network marketing or Direct Selling । नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है |
जब कोई Customer, Direct Selling कंपनी के साथ जुड़ता है और वहाँ से अपनी डेली नीड्स का सामान लेता है तो उसे बहुत सारे benifits मिलते है ।
जैसे अच्छा खासा Discount, ऑफर्स, Cash बैक और कोई कोई Direct Selling कंपनी 100% return बैक policy भी देती है ,
यानि अगर किसी customer को सामान पसंद नही आता या वो उस प्रोड्स से satified नहीं है तो customer उस प्रोडक्ट्स को कंपनी मे return भी कर सकता है company policy के according ।।
जब customer कंपनी के साथ ज्वाइन करता है और उनके प्रोडक्ट्स यूज़ करता है और उन प्रोडक्ट्स को वो अपनी फैमिली , फ्रेंड सर्किल मे लोगो के साथ share करता है तो उस चीज का benifit भी customer को मिलता है ।।
जिसका benifit आज तक हम को Traditional मार्किट से नही मिला ।।
क्या Network Marketing करने के लिए कोई डिग्री required है ।।
Network Marketing एकलौता ऐसा व्यापार है जहाँ एक अनपढ़, डॉक्टर,रिटायर्ड आर्मी पर्सन , स्टूडेंट, वकील, जैसे लोगो को एक अवसर देता है जहाँ लोग कुछ टाइम मेहनत कर के अपने सारे सपने पूरे कर सकते है , जो आज तक वो अपनी जॉब मे पुरे नही कर पाए ।।
यहाँ आपसे कोई डिग्री नही माँगी जाती यहाँ माँगी जाती है तो आप की मेहनत ।
जितनी ज्यादा मेहनत आप Network Marketing मे करते है उतनी ही आप की इनकम बढ़ती है ।।
क्या Network Marketing पार्ट टाइम कर सकते है :-
Network Marketing मे कोई भी व्यक्ति दिन मे 1 से 2 घंटे काम कर के अच्छी खासी इनकम कर सकता है ।
अक्सर लोग इस व्यापार को शुरुआती समय मे पार्ट टाइम करते है और जब उनकी अच्छी खासी इनकम होने लगती है तो वो Network Marketing को फुल टाइम करना स्टार्ट कर देते है ।।
Warning
यदि कोई व्यक्ति Network Marketing को पार्ट टाइम नही कर सकता तो वो इस व्यापार को फुल टाइम भी नही कर सकता ।।
कैसे करे Network Marketing Company का चुनाव :-
आज के टाइम मे Network Marketing का व्यापार बहुत बड़ा है कम से कम 40,000 से ज्यादा Network Marketing कंपनिया मार्किट मे चल रही है ,जिसमे आधे से ज्यादा कंपनिया Fraud चल रही है ,जिसमे आप का खली टाइम और मनी बर्बाद होगा ।।
एक अच्छी Network Marketing कंपनी join करने से पहले कुछ बातों का रखे ध्यान :-
* कंपनी IDSA (Indian Direct Selling Association) की मेंबर है , क्या कंपनी गवर्मेंट के रूल्स रेगुलेशन के हिसाब से काम कर रही है ।
* कंपनी जो प्रोडक्ट्स सेल कर रही है क्या कंपनी के पास उसके सारे पैटेंट है ।
* कंपनी के Head Office और website मे जरूर विजिट करे ।
* कंपनी के मालिक कौन है,क्या उनके पास mlm कंपनी रन करने का experience है ।
* Network Marketing के field मे कंपनी कितने सालो से काम कर रही है ।।
यहाँ भी पड़े :-5 Tips for Handling Objection in Network Marketing
conclusion
इस ब्लॉग के माध्यम से मैंने Network Marketing Or Direct Selling क्या होती है उसे समझाने की कोशिश की है
यदि आप के पास इसके regarding कोई dought है तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते है ।।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji